बालों को हेल्‍दी बनाने के लिए अदरक और छाछ से बनाएं होममेड शैम्‍पू…

ब्‍यूटी टिप्‍स। मानसून के मौसम में बालों की खास देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। इस मौसम में नमी के कारण कई लोग हेयर फॉल, डैंड्रफ और ड्राई हेयर का शिकार हो जाते हैं। इस मौसम में मंहगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी बालों पर कोई असर  नहीं करता है। लेकिन घर पर बटर मिल्क और जिंजर की मदद से नेचुरल शैंपू बनाकर मानसून में भी बालों को हेल्दी रखा जा सकता हैं।

मानसून में उमस के कारण बालों में काफी पसीना आता है। जिसके कारण धूल-मिट्टी चिपकने से बाल डैमेज होने लगते हैं। वहीं मार्केट में मिलने वाले कैमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं होममेड शैंपू बनाने का तरीका, जिसे हेयर केयर में ट्राइ करके आप बालों को नेचुरली स्ट्रांग बना सकते हैं।

ऐसे बनाएं होममेड शैम्पू:-

बटर मिल्क और जिंजर शैंपू की सामग्री:-

होममेड नेचुरल हेयर शैंपू बनाने के लिए 2-3 चम्मच बटर मिल्क यानी छाछ, 4 चम्मच अदरक का रस, 2-3 चम्मच बेसन और 1 लकड़ी की कंघी ले लें।

बटर मिल्क और जिंजर शैंपू बनाने की विधि:-
होममेड नेचुरल शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले बेसन और छाछ को अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इसमें अदरक का रस मिलाकर कंघी का इस्तेमाल करते हुए बालों में लगाएं। इसके लिए कंघी को मिक्सचर में डिप करके स्कैल्प से बालों तक अप्लाई करें। अब 5-10 मिनट तक सूखने के बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें।

बटर मिल्क और जिंजर शैंपू के फायदे:-
बटर मिल्क और जिंजर का शैंपू साइड इफेक्ट फ्री होने के साथ-साथ बालों के लिए काफी फायदेमंद भी होता है। अदरक में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और फैटी एसिड स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने का काम करते हैं। बटर मिल्क से बालों को जरूरी पोषण मिलता है और ये बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने में मददगार होता है। ऐसे में नियमित रूप से हेयर केयर में बटर मिल्क और जिंजर शैंपू लगाकर आप बालों को लम्बा, घना, काला और मजबूत बना सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान:-
बटर मिल्क और जिंजर शैंपू लगाने के बाद बालों पर कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। साथ ही बटर मिल्क और जिंजर शैंपू से हेयर वॉश करने के बाद बालों को नेचुरली सूखने दें और  हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल भूलकर भी न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *