फिटनेस। आजकल लोग वजन घटाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। कुछ लोग वजन कम करने के लिए जिम में जाकर घंटों पसीना बहाते हैं, तो वहीं बड़ी संख्या में लोग पार्कों में एक्सरसाइज करते हैं। रनिंग एक बेहतरीन एक्सरसाइज होती है, जो हमारे शरीर को बीमारियों से बचाती है।
सुबह के वक्त जब आप रोड पर निकलेंगे तो तमाम लोग रनिंग करते नजर आ जाएंगे। वजन घटाने के लिए रनिंग एक बेहतरीन तरीका है। आप हर दिन कुछ किलोमीटर दौड़ लगाकर खुद को फिट रख सकते हैं और आसानी से वजन घटा सकते हैं।
रनिंग बर्न करती है कैलोरी:-
रनिंग करने से बड़ी मात्रा में कैलोरी बर्न होती है। एक्सरसाइज की अपेक्षा रनिंग करना वेट लॉस के लिए ज्यादा कारगर है। रनिंग के दौरान हमारे शरीर की ज्यादातर मसल्स की मैक्सिमम पावर इस्तेमाल होती है। एक रिसर्च में यह बात सामने आई थी कि 1600 मीटर रनिंग करने पर वॉक की अपेक्षा 35 कैलोरी ज्यादा बर्न होती है।
अगर आप हर दिन 8-10 किलोमीटर दौड़ लगाएंगे तो वॉक की अपेक्षा 350 कैलोरी ज्यादा बर्न कर सकते हैं। एक रिसर्च में पता चला था कि 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 30 मिनट रनिंग करने से करीब 372 कैलोरी बर्न होती है। अगर आप हर दिन ऐसा करेंगे तो काफी वजन घटा सकते हैं।
बैली फैट कम करने में भी कारगर:-
यह बात कई स्टडी में सामने आ चुकी है कि बैली फैट हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक होता है। इससे हार्ट डिजीज, टाइप 2 डायबिटीज समेत कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बैली फैट को कम करने में हाई एरोबिक एक्सरसाइज जैसे रनिंग काफी कारगर साबित हो सकती है।
खास बात यह है कि अगर आप रनिंग करेंगे तो आपको अपनी डाइट में भी बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप फिट हो जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको तेज रनिंग करनी पड़ेगी। साइकिलिंग से भी बैली फैट कम हो सकता है।
रनिंग करने के फायदे :-
- हर दिन 5 से 10 मिनट रनिंग करने से हार्ट डिजीज का खतरा 45% तक कम हो जाता है।
- रनिंग करने से शुगर लेवल को कम करने में मदद मिलती है। इससे शुगर मसल सेल्स में स्टोर हो जाती है।
- रनिंग करने से मोतियाबिंद का खतरा भी कम हो जाता है। इसके अलावा अन्य बीमारियों से बचाव होता है।
- 60 साल से ज्यादा लोगों को घुटनों के दर्द से बचने के लिए रनिंग जरूर करनी चाहिए।