जूते खरीदते समय इन बातों का रखें ध्‍यान…

फैशन। स्टाइलिश शूज पहनना फैशन का अहम हिस्सा होता है। परफेक्‍ट लुक पाने के लिए ज्यादातर लोग कपड़ों के साथ-साथ जूतों का चुनाव भी काफी सोच-समझ कर करते हैं। अगर आप भी नए जूते खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ आसान तरीकों की मदद से आप अपने लिए बेस्ट शूज सेलेक्ट कर सकते हैं।

फुटवियर में जूते खरीदना काफी आम होता है। लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग जूते खरीदते समय कुछ कॉमन मिस्टेक्स कर बैठते हैं। जिससे नए जूते पहनने के बाद भी लुक फीका नजर आता है। चलिए जानते हैं जूते खरीदने के कुछ आसान टिप्स

कहां पहनना है जूता:-

जूता खरीदते समय सबसे पहले इस बात को ध्यान में रखें कि वास्तव में आप जूतों को कहां पहनने वाले हैं। फॉर्मल्स से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट और वर्कआउट के लिए जूतों के प्रकार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में जूते खरीदने की वजह को ध्यान में रखकर ही जूतों का चुनाव करना बेहतर होता है।

क्वालिटी पर करें फोकस:-

जूता खरीदते समय ज्यादातर लोग स्टाइल और प्राइस पर फोकस करते हैं। मगर बेस्ट जूता सेलेक्‍ट करने के लिए आपको जूते के मटेरियल और क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिससे जूते पहनने के बाद आप कंफर्टेबल रहेंगे।

ब्रांड पर दें ध्यान:-

अच्छी क्वालिटी के साथ स्मार्ट लुकिंग शूज सेलेक्ट करने के लिए जूतों के ब्रांड पर भी ध्‍यान दें। आजकल मार्केट में सेम ब्रांड का लेबल लगाकर कई दुकानों पर नकली जूते भी बेचे जाते हैं। इसलिए नकली ब्रांड से सावधान रहें और जूतों पर लेबल, फैक्ट्री कोड और जूतों के अंदर लगा टैग जरूर चेक कर लें।

कंफर्ट लेवल पर जोर दें:-

कुछ लोग जूतों के लुक से प्रभावित होकर शूज खरीद लेते हैं। मगर पहनने के बाद कंफर्टेबल न होने पर आपके सारे पैसे वेस्ट हो जाते हैं। इसलिए जूते खरीदते समय कंफर्ट और फिटिंग को प्रथमिकता दें। इसके अलावा दिन में आपके पैर ज्यादा फैल सकते हैं। इसलिए जूते खरीदने के लिए दिन का समय चुनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *