शानदार डिस्प्ले के साथ TCL ने लॉन्च किया नया टैबलेट

टेक्नोलॉजी। इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड TCL ने अपने नए 5जी टैबलेट TCL Tab 10 5G को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट ग्लोबली लॉन्‍च किया गया है। TCL Tab 10 5G में 5G कनेक्टिविटी के साथ MediaTek Kompanio 800T प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट में 4 जीबी तक की रैम और एंड्रॉयड 12 के साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है। टीसीएल के इस टैबलेट में आपको 8000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

कीमत:-
टीसीएल का यह टैबलेट सिंगल ग्रे कलर में पेश किया गया है। इसकी कीमत 299 डॉलर यानी 23,868 रुपये रखी गई है। TCL Tab 10 5G टैबलेट को T-Mobile नेटवर्क और T-Mobile नेटवर्क के Metro से खरीदा जा सकता है।

स्‍पेसिफिकेशन:-

TCL Tab 10 में 10.1 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 1920×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 5G टैबलेट में प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टाकोर MediaTek Kompanio 800T प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एचडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए TCL Tab 10 5G में फेस आइडेंटिफिकेशन का सपोर्ट भी दिया गया है।

इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 8000mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इस टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *