नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भारतीय वायुसेना के एक प्रमुख रडार स्टेशन का दौरा किया। यहां उन्होंने इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के कामकाज को देखा। यह सिस्टम नेटवर्क केंद्रितता की दिशा में भारतीय वायुसेना की रीढ़ है।
उनके दौरे के दौरान उनके सामने देश भर में विभिन्न स्थानों पर संचालित होने वाले विभिन्न नेटवर्क ऑपरेशंस का प्रदर्शन किया गया। इनमें लड़ाकू, परिवहन और दूर से चलने वाले विमानों के नेटवर्क और सहक्रियात्मक संचालन शामिल थे।
उन्हें मयूर कालीन कमान और नियंत्रण कार्यों की बारीकियों के बारे में भी बताया गया जिसमें दिन-प्रतिदिन के आधार पर महत्वपूर्ण क्षेत्रों की वायु रक्षा सुनिश्चित करना शामिल है। अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने सभी राष्ट्रों के आसमान को सुरक्षित रखने के लिए वायु योद्धाओं की सराहना की।