नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन लगभग दो सौ अंकों की तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स फिलहाल पिछले दिन के मुकाबले 221 अंकों की तेजी के साथ 59,025 अंकों पर कारोबार कर रहा है,
तो निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 17604.85 के लेबल पर कारोबार कर रही है। इससे पहले एशियाई शेयर बाजार और एजीएक्स निफ्टी से बाजार को कमजोरी के संकेत मिले थे। बाजार में सपाट में शुरुआत होने के बाद बैंकिंग, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी होने से मजबूती लौटी।
बाजार में सभी सेक्टर्स में बढ़िया खरीदारी देखने को मिल रही है। फार्मा सेक्टर के शेयरों में हल्की कमजोरी दिख रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक 1.1 प्रतिशत की मजबूती आई है।