ब्यूटी टिप्स। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से निजात पाने के साथ-साथ त्वचा पर निखार लाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का उपयोग बेस्ट होता है। हालांकि मुल्तानी मिट्टी लगाने से कई बार स्किन पर ड्राइनेस आ जाती है। ऐसे में कुछ आसान तरीकों से आप त्वचा की ड्राइनेस को चुटकियों में दूर कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी चेहरे का अतिरिक्त ऑयल सोखकर पिंपल और एक्ने से निजात दिलाने में मददगार होती है। मगर मुल्तानी मिट्टी लगाने से कुछ लोगों की त्वचा ड्राई होने लगती है। जिससे आपके फेस पर रैशेज, रेडनेस और खुजली भी हो सकती है। ऐसे में कुछ टिप्स ट्राई करके आप त्वचा की ड्राइनेस को आसानी से खत्म कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे:-
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के कील-मुहांसों और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने का काम करती है। नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा की रंगत में भी निखार आता है। साथ ही त्वचा की सूजन कम करने और स्किन टाइटनिंग के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बेस्ट होता है।
मुल्तानी मिट्टी लगाने का तरीका:-
मुल्तानी मिट्टी लगाने के सभी स्टेप्स फॉलो करके आप त्वचा की ड्राइनेस को दूर कर सकते हैं। इसके लिए फेस पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद हमेशा ताजे पानी से चेहरे को धोएं। इसके बाद तौलिये से फेस को पोछकर मॉइश्चराइडर लगाना न भूलें। तो आइए जानते हैं चेहरे की ड्राइनेस दूर करने के लिए कुछ नेचुरल मॉइश्चराइजर के बारे में-
एलोवेरा जेल लगाएं:-
त्वचा की ड्राइनेस दूर करने के लिए एलोवेरा जेल अप्लाई करना बेस्ट विकल्प होता है। मुल्तानी मिट्टी के बाद एलोवेरा जेल लगाने से न सिर्फ ड्राई स्किन से निजात मिलती है बल्कि त्वचा ग्लोइंग और चमकदार भी दिखने लगती है।
ग्लिसरीन ट्राई करें:-
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी बेस्ट हो सकता है। साथ ही मुल्तानी मिट्टी के बाद त्वचा पर ग्लिसरीन लगाने से चेहरे के कील-मुंहासे, दाग-धब्बे और फाइन लाइन्स भी कम होने लगते हैं।
कोकोनट ऑयल की लें मदद:-
पोषक तत्वों से भरपूर नारियल का तेल स्किन की ड्राइनेस दूर करने का सबसे आसान और कारगर तरीका साबित हो सकता है। कोकोनट ऑयल स्किन को डीप मॉइश्चराइज करके त्वचा को निखरी और चमकदार बनाने में मदद करता है।