नई दिल्ली। यदि आप दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) में दाखिला लेना चाहते हैं, तो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) आपकी राह आसान कर सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीयूईीटी अंकों के 10 फीसदी हिस्से का लाभ देने का फैसला किया है।
ऐसे में यदि किसी छात्र को दूसरे विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिलता है तो छात्र अतिरिक्त अंकों के मदद से यहां सीट पक्की कर सकता है। डीएसईयू के रजिस्ट्रार अश्विनी कंसल के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन की दाखिला प्रक्रिया चल रही है। जो छात्र डीएसईयू से स्नातक का डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा अवसर है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले के लिए प्रारूप तैयार किया है। इसमें 12वीं के अंकों व एक्ट्रा करिकुलर एक्टिविटिज के साथ सीयूईटी के अंकों को भी जोड़ दिया है। जिन छात्रों ने सीयूईटी परीक्षा दी होगी, उन्हें डीएसईयू में दाखिला लेने पर 10 फीसदी अंकों का लाभ मिलेगा।
उदाहरण के तौर पर यदि किसी छात्र ने बीए के लिए सीयूईटी दिया है और बीए के उसी विषय में डीएसईयू में भी आवेदन किया है। सीयूईटी में छात्र को 80 अंक प्राप्त हुए हैं तो उस 80 अंकों के 10 फीसदी यानि आठ नंबर का लाभ डीएसईयू में दाखिले के लिए बनने वाली मेरिट में मिलेगा। इससे छात्रों के अंक बढ़ेंगे व दाखिले की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।