श्रीनगर। आजादी का अमृत महोत्सव और 196वें गनर्स डे के उपलक्ष्य में आर्टिलरी रेजिमेंट की ओर से रेजांग ला वॉर मेमोरियल से द्रास तक माउंटेन साइकलिंग अभियान को जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने झंडी दिखाकर वीरवार को रवाना किया।
उत्तरी कमान के एक अधिकारी और सात अन्य रैंकों की एक टीम अभियान का हिस्सा हैं। टीम का नेतृत्व कर्नल श्रीपद श्रीराम कर रहे हैं, जिन्होंने वर्ष 2021 में लेह से मनाली तक सबसे तेज सोलो साइकिलिंग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
साइकिल चालकों द्वारा तय की जाने वाली कुल दूरी लगभग 575 किलोमीटर होगी। आठ दिनों का सफर दो प्रमुख दर्रों फोटू ला और नामिका ला से होकर गुजरेगा। मार्ग के प्रमुख पड़ाव न्योमा, कारू, नूरला, कारगिल और द्रास होंगे। यह अभियान 22 सितंबर को द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा।