जम्मू कश्मीर। अपनी कॉमेडी से सभी के चेहरों पर हंसी लाने वाले कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। इससे देशभर में शोक का माहौल है। पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं एवं कलाकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
एलजी मनोज सिन्हा ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘अपने बेबाक अंदाज और सही टाइमिंग से कॉमेडी के क्षेत्र को एक नया अर्थ देने वाले राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ है। उनके निधन से एक खालीपन आया है, जिसे भरना मुश्किल है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।’
10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले थे, और उनका जन्म भी यहीं 25 दिसंबर 1983 को हुआ था। यहां से निकलकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और अपनी गजब की कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाया।