काम की खबर। अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स का जीमेल पर अकाउंट होता ही है। स्कूल, कॉलेज से लेकर ऑफिस तक के काम के लिए यह बहुत जरूरी है। यदि आप भी जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो इसके ये बेहद जरूरी और अच्छे फीचर्स को जान लेना जरूरी है। इन फीचर्स की मदद से आपका जीमेल इस्तेमाल करने का मजा दोगुना हो जाएगा। चलिए जानते हैं इस शानदार जीमेल फीचर्स के बारें में-
GMAIL Preview Panel:-
जीमेल पर मिलने वाले इस फीचर्स की मदद से आपको एक साथ कई सारे मेल पढ़ने में सहूलियत मिलती है। इस फीचर को ओपन करने के बाद इनबॉक्स दो भागों में बट जाता है। एक भाग में ईमेल की लिस्ट और एक भाग में क्लिक्ड ईमेल शो होते हैं। यानी आप एक ही स्क्रीन पर ईमेल की लिस्ट और उन ईमेल में लिखे गए मैसेज को भी देख सकते हैं। आप आसानी से इस लिस्ट के मेल को सिलेक्ट करके बारी-बारी से पढ़ सकते हैं। इस पैनल को ओपन करने के लिए आपको जीमेल लैब्स में जाकर कोग ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद सेटिंग्स में से preview panel को सिलेक्ट कर लें। इसके बाद आपको दो अलग-अलग स्लाइड शॉ होने लगेंगी।
Schedule Emails at any time:-
जीमेल पर आपको ईमेल शेड्यूल करने का भी फीचर मिलता है। इसकी फीचर की मदद से आप जब चाहें अपने ईमेल को शेड्यूल कर सकते हैं। यानी की यदि आपको सुबह छह बजे कोई ईमेल भेजना है तो आप उसे एक दिन पहले ही रात को टाइम और तारीख के साथ शेड्यूल कर सकते हैं और तय समय और तारीख पर यह ईमेल अपने आप सेंड हो जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको डाउन एरो पर टैप करके शेड्यूल सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप प्रीसेट के ऑप्शन पर क्लिक करके तारीख और समय को सिलेक्ट कर लें। इसके बाद पिक डेट एंड टाइम के ऑप्शन पर क्लिक करके ईमेल को शेड्यूल कर दें।
Snooze Emails:-
जीमेल के इस फीचर्स की मदद से आप कम जरूरी ईमेल को Snooze कर सकते हैं। यानी जिस ईमेल को Snooze किया गया है वह थोड़े समय या दिन के लिए गायब हो जाता है। इस ईमेल को आप Snoozed सेक्शन में भी देख सकते हैं या फिर थोड़े समय बाद यह ईमेल अपने आप इनबॉक्स में भी दिखाई देने लगता है।