SSC MTS भर्ती परीक्षा का जारी हुआ परिणाम…

नौकरी। कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस और हवलदार (CBIC & CBN) टियर-1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम को आज 08 अक्टूबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन:-

जानकारी के अनुसार एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा में एमटीएस के लिए 44,590 और हवलदार के लिए 24,570 उम्मीदवारों को राउंड-2 के लिए चयनित किया गया है। इन सभी को भर्ती के अगले चरण PET/PST और टियर-2 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोग राज्यवार कटऑफ भी जारी किया है।

कब हुई थी परीक्षा?

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से SSC MTS Tier 1, 2022 का आयोजन 05 जुलाई 2022 से लेकर 22 जुलाई 2022 तक किया था। परीक्षा देशभर में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इसके बाद 02 अगस्त, 2022 को आयोग ने परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी को जारी कर दिया था। उम्मीदवारों को 07 अगस्त, 2022 तक का समय उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *