नई दिल्ली। अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में लौटने वाला मानसून उत्तर भारत में परेशानी का सबब बना हुआ है। नोरू चक्रवात की वजह से इसके पूरे महीने बने रहने की संभावना है। इस कारण हो रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर व उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
दिल्ली में हो रही जमकर बारिश:-
दिल्ली में शनिवार से हो रही बारिश अब तक जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि कल से लेकर आज सुबह तक सफदरजंग, लोधी रोड और आयानगर में क्रमशः 74.3 मिमी, 87.2 मिमी और 85.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है।
मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। पूरे प्रदेश में वर्षा का गतिविधि बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से मिल रही नमी की वजह से ऐसा हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 अक्टूबर तक प्रदेश भीगेगा। हल्की बारिश का दौर 20 अक्टूबर या इसके बाद भी जारी रह सकता है। अगले 24 घंटों में ग्वालियर समेत पांच जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मालवा निमाड़ इलाके समेत 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।