शुभकामना। हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। पूरे देश में ये पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी की पूजा करके जीवन में सुख-समृद्धि आने की कामना करते हैं। दिवाली की रात घरों को दीयों और लाइटों से रोशन किया जाता है। हर तरफ दिवाली की धूम और जगमग करती लाइटें दिखाई देती हैं। दीपावली खुशियों, उमंग और उल्लास का त्योहार है।
लोग शाम को एक दूसरे के घर जाते हैं, मिठाईयां और उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। सोशल मीडिया पर बधाई का सिलसिला पहले से ही शुरू हो जाता है। लोग व्हाट्सएप और फेसबुक आदि के जरिए शुभकामना संदेश भेजकर दिवाली की बधाईयां देते हैं। हम भी आपके लिए कुछ ऐसे शुभकामना संदेश लाए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों की दिवाली को खास बना सकते हैं-
दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार
शुभ दीपावली
रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन
हैप्पी दिवाली
हर घर में हो रोशनी
न हो किसी के घर में सूनी दिवाली
हर घर में आएं खुशियां
हर घर में मने खुशियों भरी दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीप जले तो रोशन आपका सारा जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर
इस दिवाली आप बहुत धनवान हों
शुभ दिवाली
देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी दिवाली