कारोबार। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के बाद बढ़त दिखी। सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की बढ़त दिखी है। निफ्टी मजबूत होकर 17800 के ऊपर पहुंच गया है। सुस्त शुरुआत के बाद बाजार को बैंक, ऑयल एंड गैस और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर्स में खरीदारी से सपार्ट मिला है।
मेटल, आईटी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। सेंसेक्स फिलहाल 257 अंक बढ़त के साथ 60014 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 55 अंकों की मजबूती के साथ 17791 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में ONGC और Bajaj Auto आज के टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। वहीं, JSW Steel, Tata Steel के शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार करते दिखे।