देश में बढ़ रहे XBB वेरियंट के केस

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना का खतरा अब भी कायम है। इन दिनों ओमिक्रॉन का नया उप स्वरूप या सब स्ट्रेन XBB मुसीबत पैदा कर रहा है। यह सिंगापुर से भारत पहुंच गया है। तमिलनाडु में इसके सबसे ज्यादा केस मिले हैं। इसने कुल नौ राज्यों में दस्तक दे दी है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1600 नए मामले सामने आए हैं। XBB स्ट्रेन की बात करें तो 23 अक्‍टूबर तक इसके 380 मामले सामने आ चुके थे। इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक्सबीबी का संक्रमण तमिलनाडु में सबसे ज्यादा है।

जर्मनी के म्यूनिख स्थित संस्था ‘ग्लोबल इनिशिएटिव आन शेयरिंग एवियन इंफ्लूएंजा डाटा’ (GISAID) कोरोना वायरस में बदलाव पर लगातार नजर रखे हुए है। इस संस्था का कहना है कि भारत में पिछले सप्ताह तक ओमिक्रॉन के XBB सब वैरिएंट के 380 केस मिल चुके थे।
एक्सबीबी स्ट्रेन के मामले में तमिलनाडु सबसे आगे है। राज्य में इसके अब तक 175 केस दर्ज हुए हैं, वहीं 103 मामलों के साथ पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर है। एक्सबीबी सब-वैरिएंट का पहला मामला बंगाल में ही सामने आया था।

इन नौ राज्यों में XBB के तीन रूपों की दस्तक:-
एक्सबीबी के भी तीन उप स्वरूप हैं। इनकी पहचान XBB.1 से लेकर XBB.3 के रूप में की गई है। भारत में मिले 380 केस में से सर्वाधिक 68.42 फीसदी मामले XBB.3 सब-वैरिएंट के हैं। इसी तरह 15 फीसदी केस XBB.2 के और 2.36 फीसदी केस XBB.1 के हैं। देश के नौ राज्यों में XBB सब स्ट्रेन के विभिन्न रूप दस्तक दे चुके हैं। तमिलनाडु में 175, पश्चिम बंगाल में 103, ओडिशा में 35, महाराष्ट्र में 21, दिल्ली में 18, पुडुचेरी में 16, कर्नाटक में 9, गुजरात में 2 और राजस्थान में 1 केस मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *