भूटान सेना के अफसर से मिले सेना प्रमुख मनोज पांडे

नई दिल्ली। चीन डोकलाम पठार में भूटानी क्षेत्र के आसपास बुनियादी ढांचा बढ़ा रहा है। इसके मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मगंलवार रॉयल भूटान सेना के मुख्य संचालन अधिकारी (चीफ ऑपरेशन ऑफिसर) लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग के साथ द्विपक्षीय सैन्य संबंधों का विस्तार करने के तरीकों पर व्यापक बातचीत की।

अधिकारियों ने कहा, वार्ता भारत-भूटान रक्षा सहयोग पर केंद्रित रही और दोनों कमांडरों ने उभरते क्षेत्रीय सुरक्षा खतरों की समीक्षा की। लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग की दिल्ली यात्रा तब हो रही है, जब तीन महीने पहले जनरल पांडे ने भूटान की यात्रा की थी।

भारतीय सेना ने ट्वीट किया, सीओएएस जनरल मनोज पांडे ने रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंगा का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों सेनाओं के बीच डिफेंस कॉ-ऑपरेशन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

भूटानी कमांडर ने शहीद जवानों के सम्मान में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) में माल्यार्पण किया। उन्हें साउथ ब्लॉक के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। डोकलाम पठार भारत के सामरिक हित के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *