कल लॉन्च होगा देश का सबसे सस्ता 5G फोन

टेक्नोलॉजी। यदि आप किसी सस्ते 5जी फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। तीन नवंबर को देश का सबसे सस्ता 5जी फोन लॉन्च होने वाला है। यह फोन है Lava Blaze 5G। लावा के इस फोन की पहली झलक पिछले महीने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में देखने को मिली थी। अब Lava Blaze 5G  को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। Lava Blaze 5G का एक पोस्टर भी सामने आया है। Lava Blaze 5G को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन:-

Lava ने कंफर्म किया है कि Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा। फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास होगा और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 मिलेगा और 4 जीबी रैम मिलेगी जिसके साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम भी होगी।

Lava Blaze 5G में 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और तीन रियर कैमरे होंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा होगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।

Lava Blaze 5G के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में पांच 5G बैंड्स के अलावा 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *