करोड़ो के घाटे में एमसीटीसीएल, ई-रिक्शा वाले कमा रहे मुनाफा

मेरठ। मेरठ में जहां शहर की सड़कों पर 20 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा बेलगाम दौड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड करीब चार करोड़ के घाटे में है। हालत यह है कि टायर घिसने के बाद तीन वोल्वो बसें सोहराब गेट डिपो में खड़ी कर दी गई हैं।

बता दें कि एमसीटीसीएल ने वर्ष 2010 में सिटी बसों का संचालन शुरू किया था। शहर में कंपनी की 30 इलेक्ट्रिक बसें, 80 सीएनजी और आठ वोल्वो बसें हैं। शहर में 29 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन 4जनवरी 2022 को शुरू हुआ था। पहले पांच बसें मिलीं और फिर फरवरी व मार्च में पांच-पांच बसें मिलीं। अप्रैल में कुल मिलाकर 30 इलेक्ट्रिक बसें हो गईं। जल्द ही 20 बसें और मिलनी हैं। सात माह के अंदर इन बसों के संचालन में 7.35 करोड़ रुपये खर्च हुए, जबकि आय 3.67 करोड़ हुई है।

प्रति किलोमीटर पर 35 रुपये का घाटा –
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर प्रति किलोमीटर औसतन 70 रुपये खर्च होते हैं, जबकि आय सिर्फ 35 रुपये होती है। तीस इलेक्ट्रिक बसें प्रतिदिन करीब 5000 किलोमीटर का सफर तय करती हैं। इससे प्रतिदिन 1.75 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि खर्च 3.50 लाख हो जाते हैं।

सीएनजी बसों के संचालन में भी नुकसान –

80 सीएनजी बसों के संचालन में ही अक्‍टूबर में 26.08 लाख का एमसीटीसीएल को घाटा हुआ है। सीएनजी बसें अक्टूबर में कुल छह लाख किलोमीटर चलीं। विभाग को प्रति किलोमीटर 17 रुपये चालक और मेंटेनेंस पर खर्च करने पड़े।

ई-रिक्शा वाले कमा रहे मुनाफा
आरटीओ में शहर की सड़कों पर दौड़ रहे सात हजार ई-रिक्शा दर्ज हैं।  लेकिल असल में इनकी संख्या 20 हजार के आसपास बताई जाती है। सवाल ये है कि एमसीटीसीएल घाटे में है और ई-रिक्शा की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

  •  इलेक्ट्रिक बसों का किराया-

0 से 3 किलोमीटर-   10 रुपये
3 से 6 किलोमीटर-   15 रुपये
6 से 10 किलोमीटर-  20 रुपये
10 से 14 किलोमीटर- 25 रुपये
14 से 19 किलोमीटर- 30 रुपये
19 से 24 किलोमीटर- 35 रुपये
24 से 30 किलोमीटर- 40 रुपये
30 से 36 किलोमीटर- 45 रुपये
36 से 42 किलोमीटर- 50 रुपये
सतवाई, सरधना और रतनपुरी से भी चलेंगी रोडवेज बसें-
जल्द ही अब सतवाई, सरधना और रतनपुरी से भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो सकेगा। इसके लिए परिवहन निगम ने अनुबंध की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि परिवहन निगम की ओर से अब 150 किलोमीटर की दूरी तक के लिए भी बसों का अनुबंध किया जाएगा। पहले मात्र 60 किलोमीटर तक ही बसों का अनुबंध किया जाता था। विभाग 24 सीएनजी बसों का अनुबंध करने जा रहा है, जिनका संचालन पांच रूटों से होगा। इनमें सतवाई से भोला, मेरठ होते हुए बस गाजियाबाद जाएगी। दूसरे रूट में सरधना से दौराला, मेरठ होते हुए कौशांबी और गाजियाबाद के लिए बसों का संचालन होगा। रतनपुरी से सरधना मेरठ होते हुए खुर्जा तक बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों को संचालन से देहात के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सभी बसें सीएनजी ही ली जाएंगी। इसके लिए परिवहन निगम की ओर से टेंडर निकाल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *