इस तरह करें सर्दियों में सफर का परफेक्ट प्‍लान…

लाइफ स्‍टाइल। सर्दियों के मौसम में नवंबर से ही हिल स्टेशन से लेकर टूरिस्ट वाली जगहों पर पर्यटक पहुंचने लगते हैं। सर्दियों का मौसम जहां घूमने के लिए मुफीद होता है। तो वहीं पहाडों पर गिरने वाली बर्फ सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। वहीं विंटर वेकेशन और त्योहारों की वजह से बच्चों से लेकर बड़ों तक को छुट्टियां आसानी से मिल जाती हैं। अगर आप भी इन सर्दियों के मौसम में घूमने की तैयारी में हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। खासतौर पर पैकिंग के वक्त क्या लेकर जाएं, जिससे कि किसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े। तो आइए जानते है कौन सी चीजों को अपने साथ लेकर जाएं।

मेडिकल किट  :-

ट्रैवेलिंग के वक्त अपने साथ मेडिकल किट रखना बेहद जरूरी होता है। जिससे कि तबीयत खराब होने या फिर चोट लगने पर प्राथमिक उपचार आपके पास वक्त रहते मौजूद हो। सर्दियों के मौसम में अगर आप घूमने जा रहे हैं तो कफ सीरप, एंटीबायोटिक्स और फ्लू की दवा अपने साथ जरूर रखें। साथ ही महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन या टैंपून भी साथ रखना जरूरी है।

स्कार्फ और टोपियां :-

सर्दियों के मौसम में कभी भी सर्द हवाएं आपको परेशान कर सकती हैं। इसलिए जब भी यात्रा के लिए निकलें तो स्कार्फ और गर्म टोपियां साथ रखें। कान को ढंकने से आप ठंड लगने से भी बचे रहेंगे और घूमने का पूरा आनंद भी ले सकेंगे।

सनग्लासेज :-

अगर आप ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर घूमने और ट्रैकिंग जैसी योजना कर घर से निकले हैं। तो साथ में सनग्लासेज भी रखें। ये सुनने में अजीब लग सकता है। लेकिन ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर अल्ट्रा वॉयलेट किरणें आंखों पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं। इसलिए धूप के चश्मे अपने साथ रखें।

जूते :-

सर्दियों में सैर के लिए निकलें तो अच्छी क्वालिटी के जूतों अपने पास जरूर रखें। जो आपके पैरों को आराम दे, गर्म रखे और जमीन पर पकड़ अच्छी रखता हो। जिससे कि पहाड़ी और बर्फीले इलाकों में फिसलन होने पर आप किसी दुर्घटना का शिकार ना हों।

बैग :-

सर्दियों की सैर पर निकलें हैं तो कई सारे बैग पैक करने की बजाय ऐसे बैग को लें, जिसमे ढेर सारे पॉकेट्स बने हैं। जिससे कि आप अपने ज्यादातर सामान को एक साथ एक ही बैग में रख सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *