वाराणसी। एक माह तक चलने वाले काशी तमिल संगमम समारोह का शुभारंभ आज पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। इससे पहले बीएचयू हैलीपेड पर पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतरा। वहां से वो कार द्वारा एंफीथिएटर मैदान के लिए रवाना हुए। काशी तमिल संगमम के लिए पीएम मोदी के खास पहनावे ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पीएम मोदी ने तमिलनाडु की पारंपरिक वस्त्र धारण किया। उद्घाटन समारोह से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु से पधारे शैव मठाधीशों के समूह से मुलाकात की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर काशी तमिल संगमम पर आधारित लघु फिल्म के अलावा काशी-तमिल को जोड़ने वाली दो पुस्तकों का विमोचन भी किया। थोड़ी देर में पीएम मोदी की जनसभा शुरू होगी। बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन, सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद इलैयाराजा, केंद्रीय शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद है।