त्वचा को बेदाग और चमकदार बनाती है ये घरेलू फेसपैक…

ब्‍यूटी टिप्‍स। बेदाग और चमकती त्वचा हर किसी की चाहत होती है। लेकिन मुंहासे, दाने और इन सबके जिद्दी दाग, चमकती त्वचा का सपना पूरा नहीं होने देते। कभी धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से एक्ने निकलने लगते हैं तो कभी हॉर्मोंस की वजह से पिंपल निकल आता है। कई बार तो केमिकल वाले प्रोडक्ट का प्रयोगचेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं और दाग-धब्बे जैसी समस्या हो जाती है। अगर आप भी साफ और चमकती त्वचा की ख्वाहिश रखते हैं तो खीरे का इस्तेमाल करें। खीरे खाने से न केवल शरीर को हाइड्रेट किया जाता है। बल्कि इसे लगाने से त्वचा को भी फायदा होता है। तो चलिए जानें बिना दाग़-धब्बे की त्वचा पाने के लिए खीरे का कैसे फेसपैक बनाये…

फेसपैक बनाने की जरूरी चीजें :-

-खीरा

-चावल का आटा

-मुल्तानी मिट्टी

-नींबू का रस

फेसपैक बनाने का तरीका :-

खीरे का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को अच्‍छे से धोकर काट लें। फिर इसको मिक्‍सर में पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को किसी कटोरी में निकाल लें। खीरे के इस पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी और चावल के आटे की बराबर मात्रा डालें। साथ में दो से तीन बूंद नींबू का रस भी मिला लें। फिर इन सब को अच्छी तरह से मिला लें। इस तरह आपका खीरे का फेसपैक तैयार है।

इस तरह लगाएं :-

चेहरे पर इसे लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से फेसवॉश की मदद से साफ कर लें। जिससे कि सारी गंदगी हट जाए। फिर फेसपैक को लगाकर कुछ देर तक सूखने दें। करीब बीस मिनट बाद जब ये सूख जाए तो गीले कपड़े से पोंछकर चेहरा धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस फेसपैक को लगाने से दाग-धब्बों के कम होने का एहसास आपको होने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *