हमारा काम गुजरात को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है : पीएम मोदी

गुजरात। आज  पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सुरेंद्र नगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अहंकार की भाषा बोलती है। वो औकात की बात करते हैं। कहते हैं कि औकात दिखा देंगे। हमारी औकात बस सेवा करने की है। वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं। हमारा काम गुजरात को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि गुजरात में घर-घर 24 घंटे बिजली पहुंचाना एक कठिन काम है, लेकिन मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। मैं कड़ी मेहनत करता हूं और काम करके दिखाता हूं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सर्वप्रथम साधु-संतों का हृदय से धन्यवाद करता हूं और मुझे विश्वास है कि संतों की कृपा कभी क्षीण नहीं होती है। संतों के वचन कभी टलते नहीं है। यही मेरा सौभाग्य है, यही हम सबका सौभाग्य है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नर्मदा योजना का सबसे बड़ा लाभ किसी भी जिले को मिलेगा तो वह सुरेंद्रनगर जिले को मिलेगा और आज वह लाभ आप तक पहुंच गया है। हम संकल्प के भीतर प्रयास करते हैं कि सिद्धि प्राप्त हो, यह कार्य हमने किया है।

नमक बनाने में सुरेंद्रनगर जिला अव्वल :-

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सूरसागर डेयरी सुखसागर डेयरी बन गई है। नमक बनाने के मामले में हमारा सुरेंद्रनगर जिला अव्वल है। भारत के 80% नमक का उत्पादन गुजरात में होने के कारण लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले के जमाने में गुजरात में उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता था। लेकिन आज दूसरे राज्यों के युवा गुजरात की धरती पर पढ़ने आते हैं। भाजपा सरकार ने लगभग 100 विश्वविद्यालयों का निर्माण किया है। इसमें पांच गुना वृद्धि हुई है।

पूरे भरूच आत्मविश्वास पूरे गुजरात में दिख रहा है :-

भरूच जिले के जम्बूसर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरे भरूच जिले का आत्मविश्वास पूरे गुजरात में दिख रहा है। भरूच जिले के जम्बूसर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हर जगह एक ही बात सुनने को मिल रही है, एक ही नारा सुनाई देता है, एक ही शंख ध्वनि सुनाई देती है, एक-एक गुजराती कहता है, ‘एक बार फिर मोदी सरकार’। गुजरात की अमर विकास यात्रा शुरू हो गई है। दो दशकों में भरूच जिले में उद्योगों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। हमारी सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने का काम किया है, ताकि इस देश का कोई भी नागरिक भूख से न मरे। सबको फ्री में कोरोना की वैक्सीन दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *