वाराणसी। वाराणसी के छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में सेना भर्ती कार्यालय की देखरेख में चल रही सेना भर्ती में आज बलिया और मऊ जनपद के अभ्यर्थियों ने रेस में हिस्सा लिया। बलिया के रसड़ा बेल्थरा रोड़ मऊ के घोसी तहसीलों के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर के तहत चल रही भर्ती में हिस्सा लिया। भर्ती में 7713 अभ्यर्थियों ने रजिस्टर किया, वहीं 6573 युवकों ने रेस में हिस्सा लिया। 6573 अभ्यर्थियों में से 409 रेस में सफल हुए। अब 24 नवंबर को मऊ के मधुबनी, मोहम्मदाबाद, गोहना और मऊ नाथ भंजन तहसीलों के 7724 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार चयन भर्ती प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है। आर्मी इंटेलिजेंस के साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई, कमिश्नरेट पुलिस और एसटीएफ अलर्ट है। किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी। अभ्यर्थियों से अपील है कि वह किसी के भी झांसे में न आए।
सफल हुए अभ्यर्थियों को मैदान की दूसरी ओर अन्य दस्तावेजों की जांच के लिए बैठाया जा रहा है। स्कैनिंग सिस्टम के जरिए दस्तावेज का सत्यापन संभव हो पा रहा है। वहीं, रणबांकुरे मैदान के आसपास अभ्यर्थियों की मदद के लिए सेना कार्यालय की ओर से हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।