नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-फ्रांस सालाना रक्षा वार्ता की सह- अध्यक्षता करेंगे। इस वार्ता में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांसिसी समकक्ष सबैस्टीन लेकॉर्नु भी अध्यक्षता करेंगे। यह अहम वार्ता 26 से 28 नवंबर के दौरान दिल्ली में होगी। इस वार्ता में राफेल के भविष्य के सौदे, सामरिक साझेदारी और द्वीपक्षीय संबंधों समेत कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि फ्रांसिसी रक्षा मंत्री लेकॉर्ने की यह पहली भारत यात्रा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी फ्रांसिसी रक्षामंत्री अलग से मुलाकात करेंगे। फ्रांस ने भारत के पहले स्वदेशी निर्मित एयर क्राफ्ट करियर आईएनए विक्रांत में खासी दिलचस्पी दिखाई है। लेकॉर्ने विक्रांत का दौरा करने कोच्ची स्थित दक्षिण नौसेना कमान भी जाएंगे। फ्रांस भारत के साथ 1998 से रणनीतिक साझेदार है। दोनों देश रक्षा और हथियार-साजोसामान में भी सहयोगी है।