वाराणसी: फुटबॉल मैच के फाइनल में सनबीम सनसिटी विद्यालय ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत…

वाराणसी। सनबीम सनसिटी विद्यालय के सॉकर ग्रीन व ओवल मैदान में खेले गए फुटबॉल मैच के फाइनल में सनबीम सनसिटी विद्यालय ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। तक्षशिला विद्यालय, अंबेडकर नगर के साथ खेले गए मैच में सनसिटी ने 1-0 से बढ़त बनाकर कड़ी टक्कर देकर चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम की। समापन समारोह में गोल्डन-बूट अवार्ड तक्षशिला विद्यालय के अखिल भार्गव को दिया गया। गोल्डन- ग्लव्स अवार्ड सनबीम सनसिटी विद्यालय के चंदन पटेल और चैंपियन प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट ट्रॉफी सनबीम सनसिटी के मोहम्मद मसूद को दी गयी। चैंपियनशिप में फस्ट रनरअप तक्षशिला विद्यालय अंबेडकर नगर की टीम रही तथा सेकेंड रनरअप का अवार्ड दो टीमों, आर्मी स्कूल गोरखपुर व दिल्ली पब्लिक स्कूल, वाराणसी को दिया गया। फेयर-प्ले का अवार्ड आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल ,रेनुकूट को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सनबीम विद्यालय समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने क्रीड़ा आयुक्त श्री विनोद कन्नौजिया का स्वागत किया। समापन कार्यक्रम में सनबीम विद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती भारती मधोक, सहायक निदेशक श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक, सी.ओ.ओ. श्री आशीष राय व श्री संदीप मुखर्जी तथा सनबीम सनसिटी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सिंह उप-प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता राव उपस्थित थे। कार्यक्रम में सनबीम सनसिटी विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने आकर्षक और मन को मोह लेने वाला रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *