सिर्फ खाने के लिए ही नहीं इस काम में भी सहायक है मेयोनीज…

हेयर केयर। पास्‍ता और मोमोज के साथ मेयोनीज खाना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन क्‍या आपने कभी जुओं को मारने के लिए मेयोनीज का प्रयोग किया है? जी हां, मेयोनीज का प्रयोग न केवल डिप या ड्रेसिंग के काम आता है बल्कि ये सिर के जुएं को मारने के लिए भी काफी प्रभावी उपाय है। मेयोनीज के एक या दो बार के प्रयोग से ही जुओं से छुटकारा मिल सकता है। सिर के जुओं के लिए मेयोनीज का उपयोग करना थोड़ा अजीब लगता है लेकिन कई लोग इसका प्रयोग करते हैं। चलिए जानते हैं मेयोनीज में ऐसा क्‍या होता है जिससे जुएं मर जाते हैं-

क्‍या सच में इफेक्टिव है मेयोनीज:-
मेयोनीज सिर के जुओं को खत्‍म करने में मदद कर सकता है। मेयोनीज जिसे मेयो के नाम से जाना जाता है, वे वनस्‍पति तेल, सिरका, और अंडे की जर्दी से बना होता है। जुओं के मरने का एक संभावित कारण ये है कि मेयो एक सफोकेटिंग एजेंट के रूप में काम करता है। मेयोनीज को लगभग 12 घंटे के लिए सिर में लगाते हैं जिससे जुएं तो मर जाते हैं लेकिन लीखों को खत्‍म करने में ये बेअसर हो सकता है। लीखें बालों में छह महीने तक रह सकती हैं और दोबारा इंफेक्‍शन का कारण बन सकती हैं।

कैसे करें मेयोनीज का प्रयोग:-

मेयोनीज और नारियल तेल-
मेयोनीज और नारियल तेल जुओं के सफोकेशन का कारण बन सकते हैं, जिस वजह से जुएं मर जाते हैं। इसे सिर पर अप्‍लाई करने के लिए मेयोनीज और नारियल तेल को एक कटोरी में डालकर मिला लें। फिर इस मिक्‍चर को स्‍कैल्‍प और बालों पर अच्‍छी तरह लगा लें। लगाने के बाद सिर पर कैप पहन लें और 12 घंटे या ओवर नाइट इसे बालों में लगा रहने दें। दूसरे दिन सैंपू करके मेयोनीज को साफ कर लें। कंघी करने पर बालों से जुओं को हटा दें।

मेयोनीज, विनेगर और टी-ट्री ऑयल:-
टी-ट्री ऑयल जुओं को मारने में अहम भूमिका निभा सकता है। इस मिक्‍चर को बनाने के लिए एक कटोरी में मेयोनीज, विनेगर और टी-ट्री ऑयल को डालकर अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें। फिर बालों और स्‍कैल्‍प पर इसे अच्‍छी तरह लगा लें। इसे दो से तीन घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर बालों को अच्‍छी तरह शैंपू करके साफ कर लें। ये प्रक्रिया हफ्ते में 2-3 बार दोहराई जा सकती है।

बरतें ये सावधानियां:-

– इसके लिए टाइट-फिटिंग शॉवर कैप का प्रयोग करें।
– बाल धोने के बाद लीखों को हटाने के लिए जूं की कंघी का प्रयोग करें।
– रातभर के उपचार का उपयोग बच्‍चों पर नहीं किया जाना चाहिए।
– हमेशा फुल फैट वाले मेयो का ही इस्‍तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *