कारोबार। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 11 अंकों की गिरावट के साथ 62615 पर और निफ्टी 4 अंक फिसल कर 18638 पर खुला। बाजार में सपाट ढंग से कारोबार की शुरुआत हुई। रिजर्व बैंक इस साल की आखिरी मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान आज ही करेगा। बाजार की दिशा आरबीआई के फैसले पर ही निर्भर करेगी। SGX Nifty में इस समय 55 अंकों की गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार में कमजोरी दिखी। डाओ जोन्स 350 अंक यानी 1.03 फीसदी, नैस्डैक 225 अंक यानी 2 फीसदी और S&P 500 1.44 फीसदी फिसला। इस बात की संभावना बढ़ती दिख रही है कि अगले हफ्ते की बैठक में फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में फिर से बड़ी बढ़ोतरी कर सकता है।