हेयर केयर। घरों की सजावट में इस्तेमाल होने वाला गेंदे का फूल बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। इसकी मदद से आप अपने बालों को काला घना और लंबा बना सकते हैं। गेंदे के फूलों में कई ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो बालों की कई समस्याओं को दूर करने का काम करता है। अगर पोषक तत्वों की बात करें तो गेंदे के फूल में कई एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए और विटामिन बी पाए जाते हैं। ये बालों के फॉलिकल्स को मजबूत बनाने का काम करता है। अगर आपके बाल गिर रहे हैं और इन्हें गिरने से रोकना है तो आप गेंदे के फूल को हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं हेयर मास्क बनाने का तरीका-
हेयर मास्क के लिए जरूरी सामग्री:-
गेंदे के ताजे फूल- 6 से 7
गुड़हल के फूल- 6 से 7
आंवले के टुकड़े- 4 से 5
हेयर मास्क बनाने का तरीका:-
सबसे पहले गेंदे और गुड़हल के फूलों की सारी पंखुडियों को निकालकर धो लें। फिर इन्हें मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीस लें। अब इसे पेस्ट को एक कटोरी में निकालें। अब आंवले के टुकड़ों को भी पीस लें और अगल निकाल लें। अधिक गाढ़ा हो जाने पर आप थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इन सारी चीजों एक जगह रखें और अच्छी तरह से फेट लें। अब ये मास्क बालों में लगाने के लिए तैयार है।
इस तरह लगाएं हेयर मास्क:-
बालों को छोटे-छोटे पार्टीशन में बाटें और इस मिश्रण को धीरे-धीरे स्कैल्प पर लगाते जाएं। जब ये पूरी तरह से बालों की जड़ों में लग जाएं तो बालों को बांधकर सूखने का इंतजार करें। 45 मिनट बाद बालों को सादे पानी से धो लें। ऐसा आप हर सप्ताह करें।