ग्लोबल फैमिली डे के मौके पर जानें जॉइंट फैमिली में रहने के फायदे

लाइफ स्टाइल। नए साल का पहला दिन ज्यादातर लोग न्यू ईयर के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि 1 जनवरी को दुनिया में ग्लोबल फैमिली डे यानी वैश्विक परिवार दिवस भी मनाया जाता है। ज्यादातर लोग इस दिन के महत्व से अंजान रहते हैं। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं ग्लोबल फैमिली डे पर इसके इतिहास और जॉइंट फैमिली में रहने के कुछ फायदों के बारे में।

ग्लोबल फैमिली डे यानी वैश्विक परिवार दिवस की शुरूआत 1997 से की गई थी। जिसके बाद 2000 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल के पहले दिन को औपचारिक रूप से ग्लोबल फैमिली डे घोषित कर दिया गया था। लोगों की व्यस्त दिनचर्या में परिवार के महत्व को हाईलाइट करने के लिए इस दिन की शुरूआत की गई थी। आइए जानते हैं ग्लोबल फैमिली डे पर जॉइंट फैमिली में रहने के कुछ फायदों के बारे में-

परेशानियां साझा करने में मिलेगी मदद:-

कुछ लोग लाइफ में अकेलेपन के कारण डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। वहीं जॉइंट फैमली में रहने से आप न सिर्फ परिवार के लोगों के साथ परेशानियां साझा कर सकते हैं बल्कि फैमिली के सामने अपने दिल की बात भी बेहद आसानी से बयां कर सकते हैं। यही कारण है कि जॉइंट फैमिली मे रहने वाले ज्यादातर लोग मेंटली काफी स्ट्रांग होते हैं।

अकेलेपन से रहेंगे दूर:-

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में पैरेंट्स अक्सर काम में व्यस्त रहते हैं और बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में बच्चा खुद को अकेला महसूस करने लगता है। वहीं जॉइंट फैमिली में रहने पर बच्चा न सिर्फ घर के बाकी सदस्यों के साथ टाइम स्पेंड कर सकता है बल्कि भाई और बहनों से अपनी दिक्कतें भी खुलकर शेयर करने लगता है।

हर खुशी होगी दोगुनी:-

जॉइंट फैमिली में रहने से हर खुशी दोगुनी हो जाती है। ऐसे में सभी का बर्थडे सेलिब्रेट करने से लेकर हर त्योहार को लोग मिल-जुल कर और पूरी खुशी के साथ मनाते हैं। वहीं जॉइंट फैमिली का नॉर्मल दिन भी मस्ती से भरपूर होता है।

लव और केयर का डबल डोज:-

जॉइंट फैमिली में रहने से लोगों को न सिर्फ बड़े-बुजुर्गों और छोटों से भरपूर प्यार मिलता है बल्कि एक-दूसरे की काफी केयर भी करते हैं। जॉइंट फैमिली में घर के बड़े अक्सर परिवार के सदस्यों को हर परेशानी का हल ढूंढने और सही फैसला लेने में भी मदद करते हैं।

हर रोज मिलेगी नई सीख:-

जॉइंट फैमिली में रहना किसी प्रोटेक्शन से कम नहीं होता है। ऐसे में जहां बड़े-बुजुर्ग आपको समाज के रीति रिवाज सिखाने और अच्छा इंसान बनाने में अपना पूरा सहयोग करते हैं। वहीं उनकी लाइफ के एक्सपीरिंयस आपके काफी काम आ सकते हैं। साथ ही आपके गलत करने पर घर के बड़े आपको डांट लगाकर भी सही रास्ता दिखाने से नहीं चूकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *