दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी, जानें कहां होगी बरसात

Weather: देश के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को भी 15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, गुजरात, मुंबई, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,  झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है. 22 और 26 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में भी भारी बारिश हो सकती है. अगले 6-7 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. 25 अगस्त से गुजरात में भारी वर्षा का एक नया दौर शुरू हो सकता है.

यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों में भारी बारिश के आसार हैं.  इसे लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. यूपी में गुरुवार से बादलों की सक्रियता बढ़ी है. 22 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. शुक्रवार को वाराणसी, बलिया, देवरिया, गोंडा, बरेली, रामपुर, झांसी, महोबा, प्रयागराज और सोनभद्र समेत 38 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने नये वेदर सिस्टम के असर से यूपी के ज्यादातर इलाकों में 22 अगस्त से अगले चार दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है. बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र,गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया,  आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके हैं. कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई और शहर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान जताया है. 

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी थोड़ी देर में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *