नए साल पर घर में लगाएं हनुमान जी का ऐसा चित्र, दूर होंगे कष्ट

आस्‍था। नया साल शुरु हो गया है। नए साल पर लोग भगवान से सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। नए साल के मौके पर कोई मंदिर जाता है तो वहीं कई लोग घर में की ईश्‍वर की तस्‍वीर लगाते हैं। मान्यता है कि कलयुग में हनुमानजी ही सबसे प्रभावशाली देवता हैं। उनका नाम सुमरने से ही भक्तों के सारे कार्य सिद्ध हो जाते हैं। प्रभु श्री राम के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा से ही हनुमान जी को अष्टसिद्धियों और नवनिधियों का वरदान मिला है। ये वही अष्टसिद्धियां और नव निधियां हैं जो कलयुग में हनुमान उपासकों के कल्याण का काम करती हैं। हनुमान जी की उपासना से सुख,शांति,आरोग्य एवं लाभ की प्राप्ति होती है। नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए, वास्तुदोष निवारण एवं घर में सुख-शांति के लिए हनुमानजी के चित्र लगाना बेहद लाभकारी हैं।

प्रेम और विश्वास के लिए:-
आपने बहुत से स्वरूप वाले हनुमान जी के चित्र देखे होंगे, जिनमें राम दरबार में और रामजी के चरणों में बैठे हनुमानजी का चित्र ड्राइंग रूम में लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम, विश्वास, स्नेह और एकता को बढ़ाने में सहायता मिलती है।

आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए:-
परिवार के सदस्यों में धार्मिक भावना बनाए रखने कि लिए श्रीराम की आराधना करते हुए या श्रीराम का कीर्तन करते हुए हनुमान जी का चित्र लगाना अति शुभ होता है। इस चित्र को लगाने से परिवार के सदस्यों में एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव भी मजबूत होता है।

आत्मविश्वास कायम रहेगा:-  
यदि परिवार के सदस्यों में साहस एवं आत्मविश्वास की कमी हो या बात-बात में डर लगता हो, निर्णंय नहीं ले पाते हों तो ऐसी स्थिति में अपने एक हाथ में पर्वत उठाए हुए हनुमान जी का चित्र घर में लगाना बहुत लाभकारी होगा।

सफलता के लिए:-
जीवन में उत्साह, सफलता और उमंग पाने कि लिए आकाश में उड़ते हुए हनुमानजी का चित्र लगाने से आपको बहुत फायदा मिल सकता है। बच्चों को पढ़ाई में आगे रहने के लिए या युवाओं को करियर में तरक्की के लिए भी इस प्रकार का चित्र लगाना अच्छा साबित। किसी विशेष कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए लंका दहन करते हुए या राम-लक्ष्मण को अपने कंधे पर उठाए हुए हनुमान जी का चित्र लगाया जा सकता है।

नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए:-
घर की दक्षिण दिशा वाली दीवार पर लाल रंग की बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी का चित्र लगाने से दक्षिण दिशा से आने वाली नकारात्मक ऊर्जाएं एवं बुरी ताकतें दूर होती हैं, धीरे-धीरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा जिससे सुख-शांति आएगी। इसी प्रकार घर के प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा लगाने से बुरी आत्माएं प्रवेश नहीं करतीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *