लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अगले बजट का आकार 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होने वाला है वित्त विभाग ने वर्ष 2023-24 के बजट के लिए विभिन्न विभागों के साथ मंथन शुरू कर दिया है। फरवरी में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के बाद बजट सत्र बुलाया जाएगा। वित्त विभाग ने अगले बजट के लिए सभी विभागों से 30 नवंबर तक प्रस्ताव मांगे थे।
सूत्रों के मुताबिक, सभी विभागों से प्रस्ताव मिल चुके हैं। पुरानी परियोजनाओं के लिए आवश्यक राशि और नई प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए धन की जरूरत पर विभागों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। शेड्यूल ऑफ न्यू डिमांड्स (एसएनडी) के प्रस्तावों के औचित्य और इसके लिए मांगी गई राशि को भी तार्किक सीमा में लाने पर विचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस बार बजट का आकार 7 लाख करोड़ रुपये को पार करेगा। वित्त वर्ष 2022-23 का बजट 6.15 लाख करोड़ से ज्यादा का था। इसके अलावा पिछले माह 33769.54 करोड़ का अनुपूरक बजट भी लाया गया था।