सीएम योगी बोट रेसिंग ट्राफी को करेंगे अनावरित

वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को  पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार दिवसीय नौकायन प्रतियोगिता की ट्राफी का अनावरण करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद सीएम गंगा पार बसी टेंट सिटी जाएंगे और वहां बोट रेसिंग ट्राफी को अनावरित करेंगे। दशाश्वमेध से राजघाट के बीच प्रतियोगिता के लिए सुरक्षित ट्रैक बनाई जाएगी।

शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों की अगवानी के लिए 17 से 20 जनवरी तक आयोजित नौका प्रतियोगिता छह टीमों के बीच होगी। मुख्य प्रतियोगिता 17 जनवरी से शुरू होगी। नौका रेस प्रतियोगिता नॉक आउट के आधार पर खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए दशाश्वमेध से राजघाट के बीच तीन किलोमीटर की सुरक्षित ट्रैक बनाई गई है। प्रतियोगिता के लिए कुल 12 टीमों ने पर्यटन विभाग में पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

एयर बैलून उत्सव की तैयारियों तेज –
चार दिवसीय एयर बैलून उत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। बैलून की उड़ान के तीन स्थानों का चयन किया गया है। पर्यटकों की सुविधा के लिए ओपन राइड के अलावा थ्रेसर्ड राइड का बंदोबस्त किया गया है। उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि उड़ान के लिए गंगा पार रामनगर, सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल कमच्छा और बीएचयू क्रे एंफीथियेटर मैदान को चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *