डुअल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Tecno का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने नए किफायती फोन Tecno Spark Go (2023) को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया Tecno फोन तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में आता है और इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच है। फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 124 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम का दावा किया गया है।

कीमत:-

भारत में Tecno Spark Go (2023) की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये निर्धारित की गई है। इस कीमत पर 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलता है। फोन दो स्टोरेज 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी के साथ आता है। कंपनी ने अब तक दूसरे स्टोरेज ऑप्शन की कीमत की घोषणा नहीं की है।

फोन को एंडलेस ब्लैक, नेबुला पर्पल और उयूनी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बता दें कि, Tecno Spark Go 2022 को भारत में दिसंबर 2021 में 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो केवल सिंगल 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता था।

स्पेसिफिकेशन:-

टेक्नो के लेटेस्ट फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जो (720×1,612 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, टच सैंपलिंग रेट 120Hz और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले को 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 480 निट्स पीक ब्राइटनेस देने का दावा किया गया है। टेक्नो स्पार्क गो (2023) में एंड्रॉयड 12 आधारित HiOS 12.0 मिलता है।

फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ रैम फ्यूजन फीचर्स की मदद से 7 जीबी तक रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Tecno Spark Go (2023) में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f /1.85 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी AI लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे के साथ माइक्रो स्लिट फ्रंट-फेसिंग एलईडी फ्लैश है।

Spark Go (2023) में 5,000mAh की बैटरी के साथ 10W का चार्जर मिलता है। बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि फोन के साथ 32 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 12 घंटे का गेमिंग टाइम, 124 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। फोन के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX2 की रेटिंग मिलती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी शामिल मिलती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *