स्पोर्ट्स। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी और इसी का फायदा उन्हें वनडे रैंकिंग में मिला है। सिराज के अलावा शमी और शुभमन गिल को भी शानदार प्रदर्शन का फायदा वनडे रैंकिंग में मिला है।
आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है जिसमें ये तेज गेंदबाज पहले स्थान पर है। सिराज ने पिछले एक साल में शानदार गेंदबाजी की है और आखिरकार उन्हें इसका इनाम मिला है। उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है। ये पहला मौका है जब सिराज वनडे फॉर्मेट में नंबर वन गेंदबाज बनें हैं।
मोहम्मद सिराज ने साल 2019 में वनडे में डेब्यू किया था लेकिन कुछ समय बाद वो टीम से बाहर हो गए थे। पिछले साल फरवरी में सिराज ने इस फॉर्मेट में वापसी की और तभी से टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बने हुए हैं। वापसी के बाद से सिराज ने 20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 37 विकेट हैं। खासतौर पर पावरप्ले में सिराज हर बड़े बल्लेबाज को परेशान करते दिखाई देते हैं।