ब्यूटी टिप्स। सर्दियों में चेहरे और बॉडी की स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में त्वचा की ड्राइनेस से निजात पाने के लिए लोग बॉडी के साथ फेस पर भी तरह-तरह के बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन फेस पर बॉडी लोशन लगाने के कई साइड इफेक्ट्स होते हैं। अगर आप भी चेहरे पर बॉडी लोशन अप्लाई करते हैं, तो इसे आज से ही बंद कर दें। वरना आपके फेस पर कई दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं।
दरअसल शरीर पर बॉडी लोशन लगाते समय कुछ लोग इसे फेस पर भी अप्लाई कर लेते हैं। मगर चेहरे पर बॉडी लोशन लगाना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए फेस पर बॉडी लोशन को अवॉयड करना आपके लिए बेहतर रहता है। इससे आप त्वचा की कई परेशानियों से बच सकते हैं। आइए जानते हैं फेस पर बॉडी लोशन लगाने के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स के बारे में-
ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम:-
बॉडी लोशन लगाने से चेहरे के स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं। जिससे पोर्स में गंदगी जमा रहती है और फेस पर ब्लैकहेड्स निकलने शुरु हो जाते हैं। ऐसे में ब्लैकहेड्स के कारण आपका चेहरा भी डल नजर आता है।
ड्राइनेस में होगा इजाफा:-
चेहरे पर बॉडी लोशन अप्लाई करने से त्वचा पर ट्रिक्लोसन कंपाउंड बढ़ने लगता है। जिसके चलते फेस का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और त्वचा ड्राई होने लगती है। ऐसे में फेस पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल स्किन की ड्राइनेस को ट्रिगर करने का काम करता है।
स्किन सेल्स होंगे डैमेज:-
बॉडी लोशन का पीएच लेवल काफी ज्यादा होता है। ऐसे में चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से स्किन का पीएच वॉल्यूम कम होने लगता है। जिससे डैमेज स्किन सेल्स में इजाफा देखने को मिलता है और आपके चेहरे की त्वचा क्रैक होने लगती है।
डल दिखेगा चेहरा:-
सर्दियों के दौरान त्वचा डल नजर आती है। वहीं बॉडी लोशन लगाने से फेशियल स्किन में मौजूद एमिनो एसिड और क्षार की मात्रा कम हो जाती है। जिसके चलते आपका चेहरा डल और बेजान दिखाई देता है।
पिंपल और एक्ने की समस्या:-
चेहरे पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। ऐसे में त्वचा के पोर्स में मौजूद बैक्टीरिया चेहरे पर पिंपल और एक्ने का कारण बन सकते हैं। खासकर सेंसटिव स्किन पर बॉडी लोशन लगाने से आपको चेहरे पर जलन और रैशेज का सामना भी करना पड़ सकता है।