कारोबार। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में 1.2 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक फिसल कर 60205 अंकों पर जबकि निफ्टी 226 अंक टूटकर 17891 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान बैंक निफ्टी में 1042 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 41690 अंकों के लेवल पर क्लोज हुआ। मंथली एक्सपायरी के दिन बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 276.89 करोड़ पर पहुंच गया। बुधवार के दिन बाजार में गिरावट से निवेशकों को करीब 3.5 लाख करोड़ का नुकसान हो गया। बैकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दिखी।
बुधवार के कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में हर सेक्टर में गिरावट दिखी। बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सभी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दर्ज की गई। निफ्टी के 50 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ तो 40 गिरावट के साथ बंद हुए।