बिहार। सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षाविद, लेखक, कुशल समाजसेवी पारसनाथ ठाकुर की पहली पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव पहेलियां जिला वैशाली में मनाई गई। परिवार सहित अन्य गणमान्यजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर लोगों ने पारसनाथ ठाकुर जी को याद करते हुए कहा कि आज भले ही वह हम लोगों के बीच नहीं है, लेकिन उनकी अच्छाइयां हमेशा हम लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी। उनके अच्छे कार्यों से हम सभी को प्रेरणा लेते हुए समाजसेवा का नेक कार्य करना चाहिए।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पत्नी प्रमिला ठाकुर, छोटे भाई अरविंद ठाकुर, बड़े पुत्र शैलेंद्र ठाकुर, ओमान निवासी पुत्र दीपक ठाकुर, अंजू ठाकुर, पूर्णिमा ठाकुर, पुत्री उमा रानी, कुमकुम रानी, अलका रानी, यश ठाकुर, विवान ठाकुर, सनया ठाकुर, प्राची ठाकुर, बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता विनोद राय, माया पांडेय, एके सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्यजन शामिल थे। पहली पुण्यतिथि पर महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. उमाकांत नंद सरस्वती जी द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। इस दौरान महा भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।