अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व से अहम वार्ता करेंगे NSA अजीत डोभाल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज अमेरिका की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह अपने समकक्ष जेक सुलिवन समेत अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर चर्चा होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के बाद यह वार्ता दोनों देशों के संबंधों में बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है।

गौरतलब है कि, मई 2022 में जापान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी की बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में आईसीईटी का पहली बार उल्लेख किया गया था।

डोभाल के साथ कई बड़े अधिकारी पहुंचेंगे अमेरिका:-
एनएसएस अजीत डोभाल एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका पहुंच रहे हैं। इसमें पांच सचिव स्तर के अधिकारी और भारतीय कंपनियों के कॉरपोरेट नेतृत्व शामिल हैं। सचिव स्तर के पांच अधिकारियों में इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ, प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद, रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार जी सतीश रेड्डी,  दूरसंचार विभाग के सचिव के राजाराम और डीआरडीओ महानिदेशक समीर वी कामत शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *