13th Gen Intel प्रोसेसर और एस पेन के साथ Samsung का लैपटॉप हुआ लॉन्च

टेक्नोलॉजी। सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy Book 3 Series को भी लॉन्च किया है। इसके अलावा इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज स्मार्टफोन को भी पेश किया गया है। Samsung Galaxy Book 3 Series के तहत Galaxy Book 3 Ultra लैपटॉप लॉन्च किया गया है जो कि एक फ्लैगशिप लैपटॉप है और इसमें 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 4000 सीरीज ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने Galaxy Book 3 Pro 360 को भी पेश किया है जो कि एक टू इन वन लैपटॉप है और इसके साथ एस पेन का सपोर्ट है। इसके साथ कंपनी ने मल्टी कंट्रोल फीचर दिया है जो कि गैलेक्सी टैब, गैलेक्सी फोन के साथ कनेक्टिविटी के लिए है।

कीमत:-

Galaxy Book 3 Ultra की शुरुआती कीमत 2,199 डॉलर यानी करीब 1,80,000 रुपये है। 5जी के साथ Galaxy Book 3 Pro 360 की शुरुआती कीमत 1,399 डॉलर यानी करीब 1,15,000 रुपये है। Galaxy Book 3 Pro की शुरुआती कीमत 1,249 डॉलर यानी करीब 1,02,500 रुपये है।

Samsung Galaxy Book 3 Ultra की स्पेसिफिकेशन:-

Galaxy Book 3 Ultra में 16 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 3K है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसमें 13th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर या Core i9 प्रोसेसर का विकल्प मिलेगा। ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में Nvidia GeForce RTX 4070 जीपीयू या GeForce RTX 4050 laptop जीपीयू का ऑप्शन मिलेगा।

Galaxy Book 3 Ultra में Windows 11 के साथ Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.1 मिलेगा। लैपटॉप में 32 जीबी LPDDR5 रैम मिलेगी और 1TB तक SSD स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ फुल एचडी डुअल माइक कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें AKG का क्वॉड स्पीकर है जिसके साथ Dolby Atmos का भी सपोर्ट है। लैपटॉप में 76Wh की बैटरी है जिसके साथ 100W USB टाईप-सी चार्जिंग है। इसके साथ बैकलाइट कीबोर्ड मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए दो थंडरबोल्ट 4 , एक USB Type-A, एक HDMI 2.0, एक microSD और एक हेडफोन जैक है।

Samsung Galaxy Book 3 Pro 360, Galaxy Book 3 Pro की स्पेसिफिकेशन:-

Galaxy Book 3 Pro 360 में 16 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X स्क्रीन है जिसके साथ एस पेन भी है। इसके साथ भी 3K रिजॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। Galaxy Book 3 Pro को 14 इंच और 16 इंच की साइज में खरीदा जा सकेगा।

इन दोनों लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ Intel Iris Xe ग्राफिक्स मिलेगा। इसमें 32 जीबी तक LPDDR5 रैम और 1TB तक की SSD स्टोरेज है। इसमें भी एचडी वेबकैम है। दोनों लैपटॉप में AKG का क्वॉड स्पीकर है जिसके साथ Dolby Atmos भी है। Galaxy Book 3 Pro 360 में 76Wh की बैटरी है जो कि 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं 14 इंच वाले Galaxy Book 3 Pro में 63Wh की बैटरी है। 16 इंच वाले मॉडल में 76Wh की बैटरी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *