ZOOOK का वायरलेस स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च

इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ZOOOK ने अपने नए स्पीकर ZOOOK Supernova को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ZOOOK Supernova के साथ 100W का आउटपुट है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। ZOOOK Supernova की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

ZOOOK Supernova एक 32 इंच का टावर स्पीकर है जिसमें 8 इंच का वूफर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 4 इंच के अन्य दो स्पीकर भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी पोर्ट है जो कि 32 जीबी तक के मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को सपोर्ट करता है। इसे टीवी, मोबाइल या लैपटॉप किसी भी गैजेट से कनेक्ट किया जा सकता है।

इसमें ब्लूटथ और Aux पोर्ट भी है। साथ में आपको एक रिमोट भी मिलता है और स्पीकर में भी एनालॉग कंट्रोल है। इस कंट्रोल पैनल से आप बास से लेकर वॉल्यूम तक सब कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें इनबिल्ट एफएम रेडियो भी दिया गया है। ZOOOK Supernova में LED डिस्प्ले भी है और साथ में कैरोअके का भी सपोर्ट मिलता है। स्पीकर के साथ कैरोअके माइक भी मिलता है। Supernova टावर स्पीकर की बिक्री ब्राउन कलर में देश के तमाम रिटेल स्टोर से हो रही है।

आपको याद दिला दें कि इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने ZOOOK Explode 104 को पेश किया है जिसे लेकर मूवी थिएटर ऑडियो क्वॉलिटी का दावा किया गया है। इसके साथ पावरफुल सबवूफर भी है। इसके अलावा इसमें इनबिल्ट इक्विलाइजर, एनालॉग बास कंट्रोल, डीप बास है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, Aux और USB पोर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *