अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला है यह बजट: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव

लखनऊ। आज लखनऊ में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि  इस बजट में कोविड महामारी के बाद भी निरंतर अर्थ व्यवस्था का बढ़ना ये दिखाता है कि भारत की अर्थ व्यवस्था बढ़ रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एमएसएमई और सभी क्षेत्र में बढ़त दिखता है। यह बजट सबका साथ सबका प्रयास और सबका विकास वाला है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला बजट है। इन्फ्रा और इन्वेस्टमेंट के साथ ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक सर्वे में हमने देखा कि भारत सरकार में युवाओं महिलाओं को सामर्थ्य बनाने और उनके रोजगार और स्वास्थ को लेकर किए गए काम को दर्शाता है। यह बजट आम जनता के आकांशाओ को पूरा करने वाला है। यह बजट नौजवानों के लिए अवसर को बढ़ावा देने  वाला है। यह मजबूत भारत का बजट है।

उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना, देश की क्षमताओं का विकास करने वाला बजट है। देश की ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है।  ग्रीन ग्रोथ के लिए आवश्‍यक है धरती की उर्वरा को बढ़ाया जाए, जिसके लिए जैविक खेती को बढ़ाने की बात की गई है।अमृत महोत्सव में जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर को बढ़ाने के लिए इस बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज में विद्वेष की भावना फैलाना चाहते हैं, हम सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रहे हैं।  अखिलेश यादव के शुद्र वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा नहीं मानती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *