नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने एक नई सर्विस शुरू करने की घोषणा की है जो यूजर्स को UPI के माध्यम से इंटरनेशनल पेमेंट करने की सुविधा देती है। यदि आप किसी दूसरे देश की यात्रा कर रहे हैं और वहां खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए UPI पेमेंट यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस करना अब बहुत आसान हो जाएगा।
इस नई सुविधा की शुरुआत करते हुए कंपनी ने कहा कि PhonePe यूजर्स को अब सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), भूटान और नेपाल में किसी भी अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों को पेमेंट किया जा सकता है जिनके पास स्थानीय क्यूआर कोड है। कंपनी नई सुविधा को एनआईपीएल (एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड) के सहयोग से लाया है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही अन्य देशों में भी यूपीआई पेमेंट को सक्षम किया जाएगा।
यूपीआई इंटरनेशनल :-
PhonePe का कहना है कि कंपनी जल्द ही UPI इंटरनेशनल पेमेंट सर्विस को अन्य देशों में भी पेश करने की योजना बना रही है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCPI) ने पहले उपरोक्त देशों में इंटरनेशनल यूपीआई पेमेंट के लिए समर्थन की घोषणा की थी।
ऐसे कर सकेंगे यूज :-
PhonePe यूजर्स को इसके लिए यात्रा से पहले अपने फोनपे एप पर UPI इंटरनेशनल को एक्टिवेट करना होगा, इसके लिए यूजर्स UPI bank अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। कंपनी का कहता है कि यह प्रक्रिया सुरक्षित है और सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को अपना UPI पिन दर्ज करना होगा।
कंपनी का कहना है कि यह पेमेंट भारतीय बैंकों का उपयोग करके किया जाएगा और प्राप्तकर्ता को उनकी स्थानीय करेंसी में पैसा मिलेगा। यह इंटरनेशनल क्रेडिट, डेबिट और फॉरेक्स कार्ड की आवश्यकता को समाप्त करता है। PhonePe के मुताबिक, नई सुविधा को एप के माध्यम से एक्टिवेट किया जा सकता है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर काम करता है। नई सुविधा फिलहाल शुरू हो रही है, इसलिए आपके डिवाइस पर इसके उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है।