शादी का लहंगा सिलवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

फैशन। किसी भी दुल्‍हन के लिए उसकी शादी का लहंगा सबसे खास होता है। शादी का जोड़ा दुल्‍हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। लेकिन अगर किसी तरह की कमी रह गई तो यह सारी खूबसूरती बिगाड़ भी सकता है। ऐसे में जब भी आप अपनी शादी की शॉपिंग शुरू करें तो लहंगे को खरीदते और सिलवाते वक्‍त बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। उसके रंग से लेकर उसी एब्रॉडरी, उसकी कटिंग और उसके साइज पर बहुत ध्‍यान देने की जरूरत होती है। क्‍योंकि एक परफेक्‍ट वेडिंग लहंगा दुल्‍हन को ना केवल खूबसूरत बनाता है, बल्कि इससे शादी की तस्‍वीरें भी अच्‍छी आती है। आइए जानते हैं वेडिंग लहंगा सिलवाते समय किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए-

शादी से बहुत पहले ना सिलवाएं लहंगा:-

अगर आप यह सोच रही है कि आप शादी की तैयारी की शुरुआत लहंगे से करेंगी तो ऐसा बिलकुल भी मत कीजिएगा। कई लड़कियां शादी की डेट आते ही एक साल या छह महीने पहले ही लहंगा बनाने का ऑर्डर दे देती हैं, जिसके बाद उन्‍हें शादी के दिन साइज को लेकर समस्‍या से जूझना पड़ता है। भले ही आपनी शादी को कुछ महीने ही बचे हो, इसे एक से दो महीने पहले ही सिलवानें की सोचें। क्‍योंकि हो सकता है कि आपके वजन में अंतर आए और लहंगा मेन फंक्‍शन के दिन टाइट या ढीली हो जाए।

लहंगे की बेल्‍ट की साइज पर रखें ध्‍यान:-

इसे जब भी सिलवाएं इस बात पर विशेष ध्‍यान रखें कि उसकी कमर की साइज कैसी होगी। अपने टेलर को यह हिदायद दें कि लहंगे की बेल्‍ट ना तो टाइट हो और ना ही बहुत ढीली। अगर टाइट हुई तो बाद में आप इसे हो सकता है पहन ना पाएं और अगर ढीली ज्‍यादा हो गई तो वेडिंग डे के दिन इसका लुक अच्‍छा नहीं आएगा और इसके प्‍लेट्स अच्‍छे नहीं बैठेंगे।  आप इसके साइड में चेन दिला सकती है जिससे लहंगे का लुक और नीट आए।

लहंगे के कैन-कैन पर जरूर कर लें बात:-

लहंगे के कैन-कैन पर टेलर से जरूर बात कर लें। दरअसल कैन कैन नेट का बना एक खास टाइप का पेटिकोट होता है जिसे लहंगा, गाउन, स्‍कर्ट के नीचे घेल लगाने के लिए पहना जाता है। इसमें कई फ्रील बने होते हैं जो लहंगे को सुंदर शेप देता है। ऐसे में वेडिंग लहंगे के नीचे आपको कितना कैन कैन चाहिए इसके रंग, साइज और कपड़े की क्‍वालिटी पर जरूर बात कर लें।

लहंगे की हाइट हो परफेक्‍ट:-

आपके लहंगे की लंबाई बहुत ज्यादा भी ना हो और ना ही बहुत कम। इस बात को ध्‍यान में रखें कि वेडिंग लहंगे के नीचे आप हील्‍स पहनने जा रही है। ऐसे में अपनी हाइट से तीन इंच लंबा लहंगा बनवाएं। जब भी लहंगे की लंबाई लें तो बेली बटन से साइज दें।

कस्‍टमाइज करें लहंगा:-

थोड़ा सा कस्‍टमाइज लहंगा इन दिनों चलन में है। यह आपके पूरे लुक को चेंज कर सकता है। आप लहंगे की सिलाई से पहले गूगल पर सर्च कर सकती हैं। यही नहीं आप अपने टेलर से भी इस बारे मे जरूर पूछें। अपने लहंगे में खूबसूरत लटकन या पॉकेट भी लगवा सकती हैं। वेडिंग लहंगे में छोटा सा कहीं पर कपल नेम का पैच भी करवा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *