शिमला। गुरूवार को दाड़लाघाट बरमाणा ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिमला में मुलाकात की। इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नयना देवी के विधायक रणधीर शर्मा, मंत्री विक्रमादित्य सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर हमारे परिवार के सदस्य हैं। सीमेंट फैक्टरी बंद होने से हिमाचल प्रदेश और ट्रक ऑपरेटरों को बड़ा घाटा हुआ है यह गंभीर स्थिति है। मैंने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू एवं उनके कैबिनेट से बात की है कि जल्द इस समस्या को समाप्त करने के लिए समाधान निकाला जाए। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप भी उपस्थित थे। सरकार का रवैया भी इस गंभीर समस्या का समाधान करने के लिए सकारात्मक था।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से स्थिति हिमाचल प्रदेश में उत्पन्न हुई है इससे हजारों लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है और जितनी जल्दी यह समस्या समाप्त होगी उतनी जल्दी हमारे भाइयों का रोजगार वापस चले इसके लिए हम प्रयासरत हैं। इस विषय पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमें एक होकर ट्रक ऑपरेटरों के हित में काम करेंगे, इस बैठक में ट्रक ऑपरेटरों ने अपनी समस्या हमारे समक्ष रखी है और इसको समझने के उपरांत हम भी केंद्र में बात करेंगे। इस समस्या से हिमाचल की अर्थव्यवस्था भी काफी बिगड़ी है और हम प्रयास करेंगे कि जल्दी से जल्दी यह समस्या समाप्त हो और रोड पर ट्रक एक बार फिर आवागमन करते दिखाई दें।