कारोबार। वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 340.89 अंकों की गिरावट के साथ 60,978.62 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 92.20 अंक फिसलकर 17,943.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से एशियाई बाजारों में बड़ी कमजोरी आई है। भारतीय बाजार में आई, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयर फिसले हैं। निफ्टी के टॉप लूजर्स शेयरों की लिस्ट में नेस्ले इंडिया का शेयर 3.5% गिरावट के साथ सबसे ऊपर है। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 1-1% की मजबूती है।