केमिकल बेस्ड रंगों से स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

ब्‍यूटी टिप्‍स। होली को लेकर ज्यादातर लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। होली खाने-पीने और रंगों से खेलने का त्‍योहार है। रंगों के बिना होली का मजा अधूरा लगता है। मार्केट में मिलने वाले रंगों का इस्तेमाल कई स्किन प्रॉब्लम्स का भी कारण बन सकता है। ऐसे में अगर आप होली पर केमिकल बेस्ड रंगों से स्किन को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो कुछ आसान बातों पर ध्यान देकर आप त्वचा का निखार बरकरार रख सकते हैं। होली के सिंथेटिक रंग में मौजूद केमिकल त्वचा पर एलर्जी, जलन, खुजली और इंफेक्शन जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। होली के कुछ स्किन केयर टिप्स को अपनाकर आप त्वचा को रंगों के रिएक्शन से बचा सकते हैं।

त्वचा पर ऑयलिंग करें:-

होली खेलने से पहले स्किन पर ऑयल मसाज करके आप केमिकल्स को त्वचा में प्रवेश करने से रोक सकते हैं। ऐसे में रंग लगाने से 1 घंटे पहले त्वचा पर नारियल का तेल अप्लाई करें। साथ ही बालों पर सरसों का तेल लगा लें। वहीं उंगलियों और नाखूनों के आसपास तेल लगाना ना भूलें। इससे आपकी स्किन पूरी तरह से सेफ रहेगी।

सनस्क्रीन अप्लाई करें:-

धूप में होली खेलने से स्किन पर टैनिंग और सनबर्न होने का खतरा रहता है। ऐसे में त्वचा पर तेल लगाने के बाद एसपीएफ 25 सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, जिससे 3 घंटे तक आप त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रख सकते हैं1

नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं:-

होली के रंग नाखूनों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में होली खेलने से पहले आप नेल्स पर डार्क कलर की नेल पेंट अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही नेल पेंट की मोटी कोटिंग लगाकर आप नाखूनों को रंगों से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

सनग्लासेस कैरी करें:-

होली खेलते समय कई बार रंग आंखों में चला जाता है. जिससे आपको आंखों में जलन, खुजली और एलर्जी होने का खतरा रहता है। ऐसे में होली खेलते समय आंखों पर धूप का चश्मा जरूर पहनें। साथ ही आंखों में रंग जाने पर तुरंत ठंडे पानी से आंखों को धो लें।

एंटीसेप्टिक की मदद लें:-

होली खेलते समय लोगों को अक्सर चोट या घाव लगने का डर रहता है। ऐसे में चोट या घाव को अवॉयड करने की गलती बिल्कुल ना करें। वहीं इसका इलाज करने के लिए फौरन चोट पर बर्फ अप्लाई करें और खून बंद होने के बाद एंटी-सेप्टिक लगाकर बैंडेज चिपका दें।

हर्बल कलर्स यूज करें:-

होली खेलने के दौरान आप सिंथेटिक रंगों के इस्तेमाल को अवॉयड कर सकते हैं। ऐसे में होली की शॉपिंग करते समय हर्बल कलर खरीदने पर फोकस करें। वहीं अगर आप चाहें तो गेंदे के फूल और चुकंदर के रस से घर पर भी हर्बल कलर तैयार कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *