गुजरात: ईरानी नाव से 425 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद

अहमदाबाद। एक संयुक्त अभियान में गुजरात पुलिस और भारतीय तटरक्षक बल के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने अरब सागर में पांच ईरानी नागरिकों के साथ एक संदिग्ध नांव पकड़ी है। नाव से लगभग 425 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है। गुजरात डीजीपी विकास सहाय ने बताया कि ओखा से 180 समुद्री मील दूर यह कार्रवाई की गई।

आतंकवाद-रोधी दस्ते के सूत्रों ने कहा कि भारतीय जल में तस्करी किए जा रहे नशीले पदार्थों की विशिष्ट खुफिया जानकारी पर, तटरक्षक बल और एटीएस ने नजर रखी थी, और ओखा बंदरगाह से कुछ सौ समुद्री मील दूर एक ईरानी नाव को मछली पकड़ते हुए पाया गया। तटरक्षक बल की टीम ने हलचल पर संदेह करते हुए नाव का पीछा किया और नाव की जांच करने पर उसमें 61 किलो नशीला पदार्थ मिला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *