भारत में लॉन्च हुआ Panasonic का सबसे महंगा OLED स्मार्ट टीवी

गैजेट्स। Panasonic इंडिया ने अपने Panasonic OLED टीवी रेंज का विस्तार करते हुए अपने OLED की नई रेंज लॉन्‍च किया है। Panasonic OLED LZ950 को दो साइज 55 इंच और 65 इंच में पेश किया गया है। Panasonic OLED LZ950 के साथ थिएटर जैसे साउंड और पिक्चर क्वालिटी का दावा किया गया है। Panasonic OLED LZ950 के साथ 4K स्टूडियो कलर और 4K अप इंवर्टर का सपोर्ट मिलता है जिसे लेकर खराब 4K वीडियो को भी बेहतर तरीके से दिखाने का दावा है।

इसमें माइक्रो डिमिंग और मोशन इस्टिमेशन का भी सपोर्ट मिलता है। Panasonic OLED LZ950 की शुरुआती कीमत 1,99,990 रुपये रखी गई है और टीवी की बिक्र पैनासोनिक के स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट से भी हो रही है। Panasonic OLED LZ950 में एंड्रॉयड OS दिया गया है।

इसके अलावा इसमें Hexa क्रोम ड्राइव के अलावा डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस भी है। इसमें MirAIe के अलावा गूगल असिस्टेंट और Alexa स्मार्ट स्पीकर का भी सपोर्ट मिलता है। टीवी के साथ 20 वॉट का स्पीकर भी है। टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। Panasonic OLED LZ950 टीवी का मुकाबला प्रीमियम मार्केट में सैमसंग और एलजी जैसे ब्रांड्स के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *